First Bihar Jharkhand

Bihar Crime News: नाबालिग भतीजे की जान का दुश्मन बना कलयुगी चाचा, हत्या कर शव को छत से टांगा, इलाके में हड़कंप

Bihar Crime News: बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में एक नाबालिक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। उक्त घटना में मृतक के पिता के द्वारा अपने ही भाई जितेंद्र कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के दादपुर गांव स्थित वालिस नगर की दियारा की है। मृतक युवक की पहचान बछवाड़ा थाना अंतर्गत दादपुर पंचायत के वालिस नगर वार्ड- 4 के रहने वाले शेठों महतो के 15 वर्षीय पुत्र सुनिल कुमार के रुप में हुई है। 

सेठों महतो ने बताया कि उसका अपने ही भाई जितेंद्र कुमार से जमीनी विवाद चल रहा था और इसको लेकर कई बार जितेंद्र कुमार के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। सेठों महतो ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र कुमार गलत प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा शराब का कारोबार भी करता है। कुछ दिन पूर्व जब वह प्रदेश में था उसी वक्त जितेंद्र कुमार ने अपने पिता के साथ मिलकर पुश्तैनी जमीन बेच ली और सारा पैसा दोनों पिता पुत्र रख लिए।

जब इसका विरोध सेठों महतो के द्वारा किया गया तब जान से मारने की धमकी दी गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी वजह से बीते शाम जितेंद्र कुमार ने मृतक सुनील कुमार को अकेले पाकर पहले उसे फांसी लगाकर हत्या कर दी और फिर उसे छत में टांग दिया। फिलहाल घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी की धर पकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।