Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा अनुमंडल क्षेत्र के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ बेखौफ आपराधियों ने एक और बार भगवान के मंदिर को अपना निशाना बनाया है. अपराधी पिस्तौल लेकर इस मंदिर में घुसे और पुजारी जी को बंधक बनाकर बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति, स्वर्ण आभूषण सहित महंगे जेवरात लूटकर ले गए. यह घटना भुसवर पंचायत क्षेत्र के रामजानकी ठाकुरवाड़ी की बतलाई जाती है.
जानकारी के मुताबिक़ इन अपराधियों ने पंडित जी को बंदूक का भय दिखाकर पहले गर्भ गृह का ताला खुलवाया और फिर 100 साल से भी पुराने श्री राम-लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियाँ समेत सती मंदिर में रखे महंगे सोने-चांदी के आभूषण भी ले गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. यह सुबह करीब 3 बजे की घटना बताई जाती है.
इस दौरान अपराधियों ने पंडित जी के साथ मारपीट भी की. सभी अपराधी नकाब धारण कर आए थे, जिससे किसी की पहचान होनी मुश्किल थी. जब वारदात को अंजाम देकर सभी अपराधी वहां से फरार हो गए तो पंडित जी ने शोर मचाया. आवाज सुनकर वहां कई ग्रामीण पहुंचे मगर तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे. ग्रामीणों ने इसके बाद थाने को सूचना दी. जिसके करीब तीन घंटे बाद वहां पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी.
अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस घटना को किन अपराधियों के गिरोह ने अंजाम दिया है. बताते चलें कि विभूतिपुर में यह इस तरह की कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी अपराधियों ने नरहन गांव के ठाकुर बाड़ी से राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियाँ चोरी की थी. यही नहीं इसी थाना क्षेत्र के महती गांव के बड़ी ठाकुरबाड़ी से करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियाँ चोरी हो चुकी हैं. जब इस घटना का विरोध वहां के सेवादार ने किया तो इन अपराधियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. हैरत की बात यह है कि पुलिस अब तक इन मामलों में कोई भी खुलासा करने में कामयाब नहीं हो पाई है.