First Bihar Jharkhand

Bihar Crime News: दुकानदार का सिर काट ले गए बेखौफ अपराधी, तलाश में जुटी 4 थानों की पुलिस

Bihar Crime News: खबर सहरसा से है। जहां जिले में एक भुजा-चाउमीन बेचने वाले दुकानदार का अज्ञात अपराधियों ने सिर काट दिया और उसे लेकर फरार हो गए। परिवार वालों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान की है। अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना के बाद जिले की चार अलग-अलग थानों की पुलिस मृतक के सिर और  इन अपराधियों को ढूढ़ने में जुटी हुई है। मृतक की पहचान पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय जगदीश साह के 40 वर्षीय पुत्र निर्मल साह के रूप में हुई है। 

मृतक के बड़े बेटे रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता हर रोज की तरह शनिवार के दिन दोपहर 3 से 4 बजे के बीच गोलमा थाना क्षेत्र के ही फॉरसाहा के समीप भुजा बचने के लिए गए हुए थे। रात 8 -9 बजे तक वह घर लौट आते थे। लेकिन रात 10:00 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच उनके मोबाईल पर फोन भी किया लेकिन वह उसे उठा नहीं रहे थे। 

इसके बाद परिवार वालों द्वारा काफी चिंता के बाद उन्हें ढूंढने के लिए फॉरसाहा के समीप परिजन पहुंचे तो देखा कि सड़क किनारे उनके पिता का सर काटा हुआ शव पड़ा है और उनके कारोबार करने वाले ठेले को भी सड़क पर पलट दी गयी है। इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। 

मौके पर पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचे और मृतक के सर को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन मृतक का सिर कहीं नहीं मिला। रविवार को मृतक के धड़ को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।