Bihar Crime News: शिवहर जिले के श्यामपुर पंचायत के मुखिया गोलू कुमार को रात बदमाशों ने फोन पर जान मारने से धमकी देते हुए 10 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की है. देर रात बदमाशो नें मुखिया के मोबाइल पर कई बार धमकी दी. कहा “तुझे मारने के लिए 20 लाख की सुपारी दी गई है. अगर जिन्दा रहना है तो 10 लाख रूपये 24 घंटे मे दो”.
मुखिया ने इस बाबत श्यामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें 10 लाख रुपए की रंगदारी की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने धमकी दी है कि पैसे न देने पर उनकी हत्या कर दी जाएगी. बता दें कि गोलू सिंह जिले के चर्चित मुखिया हैं, साथ ही डुमरी कटसरी प्रखण्ड के मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं. मुखिया के छोटे भाई की शादी इसी माह 28 अप्रैल क़ो है.
पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ है. इसी बीच मुखिया क़ो धमकी मिलने से पुरे परिवार में दहशत फ़ैल गई है. जैसे ही लोगों क़ो मुखिया क़ो धमकी मिलने का पता चला, लोग मुखिया के घऱ पहुंचने लगे हैं. वहीं, सूचना के बाद श्यामपुर भटहा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मुखिया के घर पहुंच मामले की जानकारी ली है. थाना अध्यक्ष नें बताया कि इस संबंध मे आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।