Bihar crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। उक्त विवाद में एक युवक ने अपनी 80 वर्षीय चाची को गोली मार दी है। यह सनसनीखेज घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ गांव वार्ड संख्या 09 की है। घायल महिला की पहचान लाना देवी के रूप में हुई है, जिन्हें परिजनों द्वारा गंभीर हालत में सौरबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमीन के बंटवारे को लेकर यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था। शनिवार को यह विवाद अचानक तब हिंसक हो गया, जब आरोपी युवक ने लाना देवी के कमर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। चश्मदीदों के अनुसार, गोली चलाने वाले युवक समेत लाना देवी के देवर के चार बेटों पर भी हमले में शामिल होने का आरोप है।
परिजनों का कहना है कि लाना देवी की एकमात्र पुत्री की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और अब वे अपने नाती और नातिन के साथ जीवन बिता रही थीं। महिला अपने हिस्से की जमीन पर रह रही थीं, जिसे लेकर उनका अपने देवरों के बेटों से विवाद था। इस विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया और लाना देवी को इसका शिकार होना पड़ा। इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार से आगे की जानकारी मिली है।
उन्होंने बताया कि यह मामला आपसी जमीन विवाद का है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला को गोली लगी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की गहनता से छानबीन भी कर रही है। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है और लोग मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं।