Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है, जहाँ एक लड़के का अपहरण कर लिया गया है और अपराधियों द्वारा 10 लाख की फिरौती की मांग की गई है. साथ ही यह धमकी भी दी गई है कि अगर पैसे नहीं मिले या किसी को इस बारे में बताया तो बच्चे की जान से हाथ धो बैठोगी. इस मामले ने परिवार में हड़कंप मचा दिया है.
यह घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर की है. यहां के मटिरिया स्कूल से 15 वर्षीय इम्तेयाज अली अपनी टीसी लेने आए थे. वह मलदहिया पोखरिया के वार्ड नंबर 14 के निवासी थे. यह घटना शनिवार सुबह 10:30 बजे की बताई जाती है. अपराधियों ने अपहरण के बाद छात्र की माँ को मैसेज भेजा और फिरौती की मांग की. माँ ने बताया है कि करीब 9:30 बजे उनका बेटा घर से निकला था और आखिरी बात 1 घंटे बाद हुई थी जब लड़के ने बताया कि वह टीसी लेने स्कूल आया है.
परिवार के लोग इस घटना के बाद से दशहत में हैं और अपने लाडले को लेकर बेहद चिंतित भी. इस बारे में लड़के की माँ मिसरुन खातून ने पुलिस में आवेदन दिया है और अपने बेटे को सफलतापूर्वक वापस लाने की गुहार लगाईं है. माँ के मुताबिक़ शनिवार को लगभग ढाई बजे उनके फोन पर अपराधियों का मैसेज आया था जिसके बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अपराधियों ने मैसेज में धमकी देते हुए यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी भी तरह की कोई होशियारी दिखाई तो अपने बेटे को अंतिम बार देखोगी. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और परिजनों को यह आश्वासन दिया गया है कि लड़के की बरामदगी जल्द से जल्द हो जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस घटना में आगे की चुनौती से प्रशासन कैसे निपटती है.