First Bihar Jharkhand

Bihar Crime News: मर्डर या सुसाइड? संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी, मौत की वजह तलाश रही पुलिस

Bihar Crime News: खबर बिहार के वैशाली जिले से है, जहां बगीचे में एक युवक का शव मिला है। वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत स्थित कढ़निया गांव के एक गाछी में एक युवक की शव मिला शव को देख लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पर  महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण सहित अन्य पुलिस पहुंचकर शव को कब्जा में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक के पास से एक पिस्तौल दो खोखा भी बरामद हुआ है। वहीं, मौके पर पहुंचे महुआ एसडीपीओ एफएलसी की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की पहचान कढ़निया गांव निवासी शिव शंकर कुमार के पुत्र आलोक शंकर कुमार के रूप में हुआ है। शव को देख पहुंची भीड़ ने पूछताछ के दौरान बताया है कि मृतक गांव के किसी लड़की से प्रेम करता था, लेकिन लड़की के इनकार करने पर युवक घर के 500 मीटर की दूरी जाकर शराब पी और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। 

वहीं, पुलिस घटनास्थल से खाली शराब के बोतल और एक गिलास भी बरामद की है महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि डेड बॉडी यहां मिली है, और डेड बॉडी को देखर ऐसा अनुमान है की युवक ने आत्महत्या की है, लेकिन परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या किया गया है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। FLC टीम का कहना है कि जांच जारी है, सूचना के आधार पर आगे की प्रक्रिया की जा रही है। परिजनों ने भी बताया है कि किसी लड़की का मामला हैं।