Bihar Crime News: पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक युवक को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसके बाद इस युवक की मौत मौके पर ही हो गई. इस गोलीबारी की घटना को फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के किसान कॉलोनी फेज वन में अंजाम दिया गया है. फिलहाल अभी तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी, वहां उनकी भीड़ जुट गई. चारो तरफ अफरातफरी का माहौल था.
बताते चलें कि मृत युवक के पास से के लोडेड पिस्तौल भी बरामद हुई है. वहीं, घटनास्थल पर से दो खोखे, एक जिंदा कारतूस, हेलमेट और एक बाइक भी बरामद की गई है. यह बाइक नालंदा जिले के रोहित कुमार के नाम पर रजिस्टर की गई है. इस घटना के बारे में बात करते हुए पुलिस ने बताया है कि मृत युवक के पास से लोडेड पिस्तौल के अलावा 2 मोबाईल फोन भी बरामद हुए हैं.
इनमें से एक फोन आईफोन था, जबकि एक साधारण फोन था. पुलिस आईफोन को अब तक खोल पाने में कामयाब नहीं हो पाई है. उनका मानना है कि इस फोन के खुलने के बाद कई राज खुल सकते हैं. मौके पर एफ़एसएल की टीम भी पहुंची और साक्ष्य इकट्ठे किए. युवक की पहचान के लिए पुलिस ने उसकी तस्वीर विभिन्न जिलों में भेज दी गई है, ताकि जल्द से जल्द उसकी शिनाख्त की जा सके.