Bihar Crime News : गया जिले के खीजरसराय थाना क्षेत्र के रोनिया गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी को दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर जान से मार डालने का आरोप काजल कुमारी के पति पंकज कुमार उर्फ सुधांशु और उसके परिजनों पर लगाया है. ओमप्रकाश ने बताया की बेटी काजल कुमारी की शादी 12-8-2023 को बेलागंज थाना के ग्राम कंचनपुर निवासी सिद्धनाथ सिंह के बेटे पंकज कुमार उर्फ सुधांशु के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की गई थी.
लेकिन कुछ दिन बाद से ही दहेज के रूप में और 20 लाख रुपए नगद की मांग तो कभी बुलेट की मांग ससुराल वालों की तरफ से की जाने लगी. मांग पूरी नहीं होने पर मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ काजल के साथ मारपीट भी होने लग गई. इसके अलावा उसे अक्सर जान से मार देने की धमकी भी ससुराल पक्ष की और से मिलने लगी थी. इसी क्रम में दिनांक 17.3.2025 को मांग पूरा नहीं करने पर बर्बरता पूर्वक काजल कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
घर छोड़कर भागे परीजन
काजल के परिजनों का आरोप है कि पति पंकज कुमार, सास अनीता शर्मा और ससुर सिद्धनाथ सिंह ने काजल की हत्या कर दी है. इस बात की सूचना मिलने पर जब काजल के परिवार वाले काजल के ससुराल गए तो सभी आरोपी घर को छोड़कर भाग गए थे, और काजल कुमारी की मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी. मृतक काजल के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से काजल के हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाईं है.
पुलिस सुस्त, नहीं की जा रही कार्रवाई
इस मामले में परिजनों ने बेलागंज थाना में एक रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. हैरानी की बात तो यह है कि काजल के पति पंकज कुमार ने उल्टा काजल के परिजनों पर ही घर जाकर लूटपाट करने का आरोप लगा दिया है और उन्हें लगातार धमका भी रहे हैं. देखना होगा कि प्रशासन कब अपनी नींद से जागती है और इस मामले में कब दोषियों पर कार्रवाई की जाती है.
रिपोर्ट नितम राज, गया