Bihar News: खगड़िया के बेलदौर से जेडीयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे कौशल सिंह की परसों हुई हत्या मामले की जांच अब तेज हो गई है। मामले की जांच के लिए FSL की टीम आज घटनास्थल पर पहुंची। जहां टीम के सदस्यों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अनुसंधान से जुड़े कई साक्ष्यों को एकत्रित किया। वहीं, जिले के एसपी राकेश कुमार ने भी आज घटना स्थल का जायजा लिया।
कुल मिलाकर कौशल सिंह हत्याकांड की जांच तेज हो गई है। लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले में एक भी बदमाशों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, एसपी का दावा है कि इस सनसनीखेज घटना का वह जल्द खुलासा करेंगे। अनुसंधान के सारे पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि जिले के चौथम थाना इलाके के कैथी गांव के पास बीते बुधवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर कौशल सिंह की हत्या कर दी थीं। कौशल सिंह जदयू के जिला महासचिव भी थे और विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे थे। पुलिस ने पारिवारिक विवाद में घटना होने की बात कही है। जिसमें मृतक के भतीजे पर हत्या का आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया है।
अनीश कुमार की रिपोर्ट