Bihar Crime News: बिहार के गया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहाँ एक महिला का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि इस महिला की हत्या पीट-पीटकर की गई है. केवल यही नहीं बल्कि इस बात की भी संभावना जताई जा रही कि उससे पहले महिला के साथ अपराधियों ने दुष्कर्म तक किया है.
यह घटना फतेहपुर थाना के गोपी मोड़ के पास की बताई जाती है. वहीं सड़क के किनारे से महिला की लाश बरामद हुई. उसके बदन पर एक भी कपडा नहीं था और चेहरे को काले रंग के गमछे से बांध दिया गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला व अपराधियों की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पुलिस को शक है कि इस महिला की हत्या कहीं और कर इस जगह पर शव को फेंक दिया गया है. महिला के दोनों हाथ जख्मी हैं और उसके चेहरे पर भी जख्म के निशान पाए गए हैं. आसपास के इलाकों की छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है. वैसे दुष्कर्म को लेकर पुलिस का कहना यह है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही इस मामले की पुष्टि हो पाएगी.
जल्द पाए गए गमछे की फ़ॉरेंसिक जांच के माध्यम से पुलिस हत्यारों तक पहुँचने की कोशिश करेगी. इधर वहां के चौकीदार के जरिए पुलिस इस कोशिश में है कि मृतक महिला की पहचान जल्द से जल्द हो सके. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग प्रशासन के सामने रखी है.