First Bihar Jharkhand

Bihar Crime News : बेगूसराय की ज्वेलरी दुकान में लूटपाट करने आए बदमाश, आम पब्लिक पर की फायरिंग

Bihar Crime News : दिनदहाड़े बेगुसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है, जहाँ 2 बाइक पर आए चार नकाबपोश अपराधियों ने एक सोने चांदी की दूकान को लूटने का प्रयास किया. जब उसमें कामयाब नहीं हो पाए तो भागने के क्रम में आम जनमानस पर ही फायरिंग कर दी. हालांकि अब तक किसी के इसमें हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।

दुकान के सेफ को लूटने की कोशिश

इस घटना के बाद इलाक में सनसनी मच गई है, मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की जा रही है. इस दुकान का नाम "देव ज्वेलर्स" बताया जा रहा है. इसके मालिक अनिल पोद्दार का कहना है कि जब वह दुकान पर नहीं थे तब करीब 10:45 पर 4 अपराधी नकाब धारण किए हुए दुकान में पहुंचे और सामान खरीदने की बात की।

स्टाफ ने किया विरोध

जिसके बाद दुकान के स्टाफ ने उन लोगों से कहा कि अभी मालिक दुकान पर नहीं हैं। जब वह आएं तब आईये, इसके बाद अपराधियों ने दुकान के अंदर वाले सेफ को लूटना चाहा। जिसका विरोध वहां मौजूद स्टाफ ने किया। इसके बाद बदमाश भाग निकले और इसी क्रम में फायरिंग भी की।

स्थानीय लोगों पर भी फायरिंग

यही नहीं जब स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन लोगों पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। एसपी मनीष ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पूरी शक्ति के साथ अपराधियों को पकड़ने में जुट गए हैं। देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इन अपराधियों को पकड़ पाने में कामयाब होती है।