Bihar Crime News: बिहार के बेगुसराय जिले से एक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जाता है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर स्थित रेलवे लाइन के नजदीक का बताया जाता है.
मृत व्यक्ति की पहचान मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है, जो कि लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर गांव का ही रहने वाला था. उसकी पत्नी ने यह आरोप लगाया है कि छोटे भाई ने ही बड़े भाई की हत्या की है और फिर शव को रेलवे लाइन के निकट फेंक दिया. दोनों के बीच जमीनी विवाद जारी था और उसने पूर्व में भी कई दफा बड़े भाई को जान से मारने की धमकी दी थी.
मृत युवक की पत्नी का कहना है कि वे लोग खगड़िया में सब्जी बेचने का काम किया करते हैं. “मुझे फोन पर खबर मिली कि आपके पति की मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद हम आनन-फानन में यहां पहुंचे तो पता चला कि उनकी हत्या हो चुकी है. मेरे पति के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. जिससे यह साफ़ होता है कि पहले उन्हें मारा-पीटा गया, फिर हत्या कर शव को रेलवे लाइन के निकट फेंक दिया गया”.
पीड़िता ने यह भी बताया कि हम सब किराए के मकान में रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण किया करते थे. जब इस घटना की सूचना लाखो थाना को दी गई तो प्रशासन ने वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया है.