First Bihar Jharkhand

Bihar Crime News: वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला जवान समेत 4 घायल

Bihar Crime News: खबर सासाराम से है। जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद में एक वारंटी को गिरफ्तार करने गई मुफस्सिल थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें एक महिला जवान सहित चार पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। 

बताया जाता है कि एक वारंटी शाहिद कुरैशी तथा पास्को एक्ट के एक अभियुक्त खलील कुरैशी को पकड़ने के लिए पुलिस मुरादाबाद पहुंची थी। इन दोनों को जब पुलिस वारंटियों  को पकड़ कर ले जाने लगी, तो उनके परिजन तथा गांव के कुछ लोग पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे। मारपीट एवं धक्का मुक्की कर दोनों पकड़े गए वारंटी को छुड़ा लिया। 

इस घटना में हवलदार राजेंद्र सिंह को गंभीर चोट लगी है। साथ ही दरोगा शत्रुघ्न सिन्हा, जवान सुनील कुमार के अलावा एक महिला जवान सुनीता कुमारी को चोटें आई हैं। इस मामले में रोहतास के एसपी रौशन कुमार का कहना है कि छापामारी में गए जवान हेलमेट तथा बॉडी प्रोटेक्टर पहने हुए थे। जिस कारण गंभीर चोट नहीं लगी है। 

बता दें कि मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने इस मामले में 20 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है। साथ ही हमलावरो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। हमले में चोटिल जवानों की स्थिति चिंता से बाहर है।