Bihar Crime : बिहार पुलिस जैसे ही अपराधियों के अपराध करने के एक तरीके को डिकोड करती है, अपराधी बिना समय गवाए दूसरा तरीका ढूंढ लेते हैं. ताजा घटना मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है. जहाँ पहले तो ऑनलाइन ऑर्डर किया जाता है, फिर जब डिलीवरी बॉय सामान पहुंचाने आते हैं, उनसे हथियार के बल पर बदमाश बाइक, फोन इत्यादि छीन लेते हैं. कई मामलों में ये उन्हें अधमरा तक कर देते हैं. इस जिले से अब तक ऐसी 10 घटनाएं सामने आई हैं. जिसने पुलिस महकमे में अब खलबली मचाकर रख दी है.
बताते चलें कि इनमें से ज्यादातर वारदात अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर कब्रिस्तान के पास ही अंजाम दी गई हैं. रविवार को भी 2 डिलीवरी बॉय के साथ लूटपाट की घटना हुई है. इन्हें रात के करीब 10 बजे अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. कब्रिस्तान से करीब 100 मीटर दूर ये दोनों पिज़्ज़ा की डिलीवरी देने गए थे. दोनों के साथ यहां मारपीट की गई और हथियार के दम पर उन्हें लूटा गया.
जिसके बाद दोनों अहियापुर थाने पहुंचे और FIR दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया. इनमें से एक डिलीवरी बॉय वैशाली का भगवानपुर निवासी अनिल कुमार है. इसने बताया कि कैसे उसने जब ग्राहक को फोन किया और बताया कि वह सामान लेकर पहुंच गया है तो वहां लगभग सात-आठ की संख्या में बदमाश पहुंचे और गाली गलौच करते हुए बाइक की चाभी निकाल ली और पिस्टल सटाकर बाइक, फोन समेत 5 हजार रुपए भी लूट लिए. जिसके बाद वह किसी तरह वहाँ से अपनी जान बचाकर भागा.
दूसरा डिलीवरी बॉय सुधांशु कुमार ने जो शिकायत दर्ज कराई उसमें भी कहानी बिल्कुल एक जैसी ही है. सुधांशु ने यह भी बताया है कि जिस फोन से ऑनलाइन ऑर्डर दिया गया था वह भी किसी व्यक्ति से दादर पुल के पास छीनी गई थी. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया है कि इस मामले में आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और छीने गए फोन की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है. इस तरह की घटनाएं इलाके में लगातार हो रही हैं. जिससे डर का माहौल है. साथ ही पुलिस के भी होश इन घटनाओं ने उड़ा दिए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस इन अपराधियों को कितनी जल्दी अपनी गिरफ्त में ले पाने में कामयाब होती है.