Bihar Crime : मधुबनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामना रही है, जहाँ एक युवक ने दूसरे युवक को भाई कहा तो दूसरे युवक ने उस युवक की छूरा मारकर हत्या कर दी है, हत्या से इलाके में सनसनी मच गई है. जानकारी के मुताबिक़ घर से युवक को बुलाकर बाइक पर बैठाकर आरोपी उसे बिजली ऑफिस के पास ले गया और वहां जाकर इस घटना को अंजाम दिया है.
घटना बीते रात 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. यही नहीं हत्या आरोपी और उसके पिता को भी हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के जलधारी चौक के निकट रहने वाले मोहम्मद अली के पुत्र 17 वर्षीय मोहम्मद दिलकश की पड़ोस के ही रहने वाले अबुल खैर के पुत्र मोहम्मद शाहनवाज ने हत्या की है.
बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद दिलकश पड़ोस में रहने शाहनवाज को भाई बोल दिया, बस इसके बाद शाहनवाज उस पर खफा होकर उससे उलझ गया और बोला “बाप को भाई बोलता है”. इसके कुछ देर बाद ही दिलकश को घर से बुलाकर बाइक पर बैठाकर वह ले गया और उससे बोला कि “तुमने मुझे भाई क्यों बोला? मैं तुम्हारा बाप लगता हूं”.
इस बात पर दोनों में कहा-सुनी हुई और मोहम्मद शाहनवाज ने उसके पीठ में छुड़ा मार दिया. छुड़ा लगने से मोहम्मद दिलकश ने वहां पर गिरकर छटपटाते हुए अपना दम तोड़ दिया. इसकी सूचना मोहम्मद दिलकश के पिता मोहम्मद अली को कुछ लोगों ने घर पर आकर दी, जिसके बाद काफी संख्या में लोग दिलकश को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया,
लेकिन उसे हायर सेंटर ना ले जाकर शहर के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र राय, एसआई उपेंद्र कुमार ने दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव का देर रात्रि पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
बताते चलें कि नगर थाना पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में लगी है. इस घटना से जलधारी चौक के आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है.
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट