Bihar Crime : फतुहा के रायपुरा केवलातल मुहल्ले में शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बेखौफ बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया है। पुलिस ने दोनों को फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से फिर दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बता दें कि घायलों की पहचान स्टेशन रोड निवासी बृजनंदन प्रसाद उर्फ ढुक्कनजी के 28 वर्षीय पुत्र शशि कुमार एवं 26 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार शशि को कमर में जबकि गौतम की हथेली में गोली है। दोनों भाई किसी काम से रायपुरा केवलतल गए थे. तभी तीन-चार की संख्या में बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी। परिजनों की ओर से कोई आवेदन थाने में अब तक नहीं दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि घायलों की निशानदेही पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
प्रदेश में अपराध चरम पर
पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द इन अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा और इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि आजकल प्रदेश में इस तरह की घटनाओं की बाढ़ आ गई है, मानों इनके मन में पुलिस का कोई खौफ ही ना हो, ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर जनता अपनी इन समस्याओं का समाधान किससे मांगे.
कोई नहीं सुरक्षित
आए दिन गोलीबारी की घटना, डॉक्टर से लेकर बैंक कर्मी कोई सुरक्षित नहीं, और तो और खुद पुलिस कर्मियों तक को निशाना बनाया जा रहां है. आखिर ऐसे में सवाल तो उठेंगे ही. प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही और सरकार कांन में गर्म तेल डालकर सो रही. हां बीच-बीच में नींद खुलने पर “सुशासन” की दुहाई जरूर दी जा रही है, लेकिन अब इनसे हर कोई ऊब चुका है.