Bihar News : बिहार के भागलपुर जंक्शन पर बुधवार को एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ भागने की तैयारी में था, लेकिन पहली पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। यह घटना उस वक्त हुई, जब युवक अंग एक्सप्रेस से बेंगलुरु रवाना होने वाला था। स्टेशन पर गुस्साई पत्नी और हैरान यात्रियों की भीड़ ने सीन को फिल्मी बना दिया।
बताते चलें कि सबौर थाना क्षेत्र के आलमनगर निवासी भवेश एक दिन पहले ही गुजरात से भागलपुर लौटा था। उसने टपुआ दियारा की काजल कुमारी से दूसरी शादी रचाई और उसे लेकर बेंगलुरु में बसने की योजना बनाई। भवेश ट्रेन में सवार होने ही वाला था कि उसकी पहली पत्नी नीलम देवी अपने पिता धमेंद्र यादव और बच्चों के साथ स्टेशन पहुंच गई। नीलम को पता चल चुका था कि उसका पति दूसरी शादी कर नई पत्नी के साथ जा रहा है।
भवेश को काजल के साथ देखते ही नीलम फूट-फूटकर रोने लगी। उसने पति का हाथ जोर से पकड़ लिया और बिलखती रही। नीलम के पिता ने बताया, "हमें खबर मिली थी कि भवेश दूसरी शादी कर बेंगलुरु भाग रहा है। हम तुरंत स्टेशन आए।" हंगामे के बीच यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। लोग इस अनोखे तमाशे को देखते रहे। जिसके बाद आरपीएफ ने हालात संभाला और भवेश को जीआरपी थाने के हवाले कर दिया।
आरपीएफ की टीम उस वक्त जनरल कोच में यात्रियों को व्यवस्थित कर रही थी। शोर सुनकर वे मौके पर पहुंचे और मामले को समझने के बाद भवेश को जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी अब इस मामले की जांच कर रही है। एक यात्री ने कहा, "ऐसा नजारा फिल्मों में ही देखा था। आज स्टेशन पर सच में ड्रामा हो गया।"