Bihar News : भोजपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहाँ एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार युवक पुणे में रहा करता था.
पुणे से भोजपुर वहअपने ममेरे भाई की शादी में शिरकत करने आया हुआ था. खबर के अनुसार उसके सिर में गोली मारी गई है. घर से महज कुछ ही दूरी पर उसका शव बरामद हुआ है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक को काफी करीब से सिर में गोली मारी गई है.
बता दें कि सिर की हड्डी को तोड़ते हुए गोली आर-पार हो गई. मामला भोजपुर जिले के गजराज गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादाबेन गांव का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले के जांच में जुट गई है.
वहीं इस घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस युवक के साथ ऐसा कौन कर सकता है और क्यों? आने वाले समय में पुलिस के खुलासे के बाद ही मामला साफ़ हो सकेगा.