First Bihar Jharkhand

bollywood news : बिग बॉस के सेट पर 'सिंघम' अजय देवगन ने खोला बड़ा राज, सुनकर सलमान और रोहित भी रह गए दंग

DESK : बिग बॉस 18 के "वीकेंड का वार" एपिसोड बड़ा मसालेदार रहा। इसबार सेट पर सलमान के साथ फेमस बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्शन फ़िल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी शामिल हुए। इनलोगों ने सेट पर फुल ड्रामा और इमोशंस का बाहर ला दिया। दरअसल अजय और रोहित अपने अपकमिंग फ़िल्म सिंघम अगेन की प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान अजय ने बड़े राज से पर्दा उठाया। जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। 

दरअसल,बिग बॉस के सेट पर बॉलीवुड के भाईजान ने सिंघम से यह सवाल किया कि आप चश्मा क्यों लगाए रहते हैं। उसके बाद अजय ने जो जवाब दिया वह काफी रोचक रहा और इसके जरिए एक बड़े राज से पर्दा हट गया। अजय ने बताया कि एक पुरानी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ख़तरनाक एक्शन सीन गलत हो गया था, जिससे उनकी आंख में गहरी चोट आई और उसके कारण कुछ महीनों तक उनकी आंखों की रौशनी चली गई थी। 

 कुछ भी सही तरीके से नहीं दिख रहा था। इसके कारण अजय को अपनी आंखों की सर्जरी करवानी पड़ी । अजय ने बताया कि इस हादसा के बाद से उन्हें महसूस हुआ कि एक्शन सीन की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। बॉलीवुड के सिंघम ने बताया कि आज के समय में टेक्नोलॉजीज के माध्यम से  एक्शन सीन्स को काफी सुरक्षित बना दिया गया है, जो उनके जैसे कलाकारों के लिए एक राहत की बात है।

इस दौरान अजय और सलमान ने न सिर्फ एक्शन के पहलुओं पर चर्चा की, बल्कि पुरानी यादों को भी ताज़ा किया। सलमान ने रोहित शेट्टी और अजय देवगन के पिता के साथ काम करने का अनुभव को भी साझा किया, जिससे  माहौल इमोशनल हो गया। रोहित शेट्टी की फ़िल्म "सिंघम अगेन" एक्शन और थ्रील से भरपूर हैं।  फ़िल्म की कहानी इस बार थोड़ा हट कर हैं। इस बार बाजीराव सिंघम का मिशन पहले से भी ज़्यादा चैलेजनिंग है, जहां उनका सामना सिर्फ  दुश्मनों से नहीं, बल्कि एक खतरनाक साजिश से भी है। सिंघम अगेन मे अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शामिल हैं।

रिंकी कुमारी की रिपोर्ट