Bigg Boss 19: मायानगरी मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को जहां पूरी तरह प्रभावित किया है, वहीं अब इसका असर मनोरंजन जगत पर भी देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण मच अवेटेड रिएलिटी शो बिग बॉस 19 की शूटिंग रोक दी गई है, साथ ही मंगलवार को होने वाला मीडिया टूर इवेंट भी रद्द कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को बिग बॉस हाउस को मीडिया के लिए खोला जाना था, लेकिन मुंबई के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम को देखते हुए जियो सिनेमा की टीम ने इवेंट को रद्द कर दिया। टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शहर में भारी बारिश और पानी जमा होने के कारण बिग बॉस हाउस टूर और सभी संबंधित गतिविधियां फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई हैं। बारिश की स्थिति के अनुसार अगली जानकारी दी जाएगी।
इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली से आए पत्रकारों की फ्लाइट्स डायवर्ट या रद्द कर दी गईं, वहीं जो पहले से मुंबई पहुंच चुके थे, उन्हें वापस भेज दिया गया ताकि वे शहर में फंसे न रह जाएं। अब टीम जल्द ही एक नई तारीख तय करने पर विचार कर रही है।
बिग बॉस के मीडिया इवेंट के अलावा, मुंबई में बाकी टीवी और फिल्म शूटिंग्स पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। हालांकि, फिल्मसिटी की गलियों में भारी जलभराव की खबरें हैं, लेकिन इसके बावजूद कलाकार और तकनीकी स्टाफ पानी में चलकर शूटिंग लोकेशन तक पहुंच रहे हैं।
बिग बॉस सीजन 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को तय किया गया है। इस बार शो में राजनीतिक माहौल और सेटअप पर जोर रहेगा। सूत्रों के अनुसार, सलमान खान पहले ही अपने पॉलिटिकल अंदाज़ में इंट्रोडक्शन दे चुके हैं, और मंगलवार को मीडिया को नए घर की पहली झलक दिखाने की योजना थी। अब बारिश के चलते दर्शकों को बिग बॉस हाउस की पहली झलक पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।