Actor Allu Arjun: फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस मामले में नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को नियमित जमानत दे दी है। जमानत की शर्तों के तहत अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 50 हजार रुपए के दो बॉन्ड दाखिल करने का निर्देश दिया है।
दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 पांच दिसंबर को देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीजिंग से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म का प्रिमियर शो रखा गया था। इस दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन पहुंचे थे और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ थिएटर में उमड़ पड़ी थी। इस दौरान भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में 35 साल की महिला की मौत हो गयी थी और मृतका का आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था।
इस घटना के बाद हैदराबाद पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, अभिनेता के सुरक्षा में लगी टीम और थियेटर मालिक के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद 13 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसी दिन उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी। जिसके बाद 14 दिसंबर की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था। हालांकि, हादसे के बाद से ही अल्लू अर्जुन पीड़ित परिवार को सपोर्ट किया।
उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया था और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा भी किया था। अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था लेकिन बाद में एक्टर और फिल्म मेकर्स ने मदद के हाथ बढ़ाए और अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये, मैत्री मूवी मेकर्स ने 50 लाख रुपये और निर्देशक सुकुमार ने 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंप दिया। अब इस मामले में कोर्ट ने एक्टर अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत दी है।