Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है जबकि एक जवान शहीद हो गया है। यह मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद बीजापुर जिला रिजर्ड गार्ड के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड में अबतक 20 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आ रही है जबकि एक जवान शहीद हो गया है।
अभी भी दोनों तरफ से रूक रूक कर गोलीबारी हो रही है। जंगल में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। इससे पहले बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई थी जिसमें 31 नक्सली मारे गए थे। छत्तीसगढ में पुलिस और सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं और उन्हें पूरी तरह से खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।