रांची शहर के बहुप्रतीक्षित सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इस बदलाव का मुख्य कारण सरना स्थल की जमीन और बहू बाजार की दुकानों को बचाना है। इसको लेकर हाल के दिनों में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद प्रशासन ने इसका हल निकालते हुए फ्लाईओवर के नक्शे में संशोधन करने का फैसला किया है।
स्थानीय लोग सरना स्थल और दुकानों को हटाने के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे थे। इन विरोध प्रदर्शनों ने प्रशासन पर दबाव बनाया, जिसके बाद अधिकारियों और इंजीनियरों ने मिलकर नया डिजाइन तैयार किया, जिससे अब दुकानों और धार्मिक स्थलों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इंजीनियरों की टीम इस नए बदलाव पर काम कर रही है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस बदलाव से यह सुनिश्चित होगा कि फ्लाईओवर का निर्माण बिना किसी सामाजिक संघर्ष के पूरा हो सके। हालांकि, फ्लाईओवर के निर्माण के लिए योगदा सत्संग की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
इंजीनियरों ने बताया कि इस क्षेत्र की मौजूदा बाउंड्रीवाल को तोड़कर थोड़ा पीछे किया जाएगा। इसके अलावा योगदा सत्संग के सामने स्थित प्ले स्कूल और चर्च की जमीन भी इस योजना से प्रभावित होगी। उनकी बाउंड्रीवाल को भी पीछे किया जाएगा, ताकि फ्लाईओवर के लिए जरूरी जगह मिल सके।
फ्लाईओवर के निर्माण के लिए दोनों तरफ कितनी जमीन ली जानी है, इसकी मापी पूरी हो चुकी है। भूमि अधिग्रहण विभाग ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और यह प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। बहू बाजार के दुकानदारों और सरना स्थल के समर्थकों को जहां इस बदलाव से राहत महसूस हो रही है, वहीं योगदा सत्संग, चर्च और प्ले स्कूल के लिए यह नई चुनौती बन सकती है। प्रशासन का कहना है कि सभी प्रभावित पक्षों से बातचीत कर उचित समाधान निकाला जाएगा।