DESK: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के आगरा से निकलकर सामने आ रही है, जहां वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है। गनीमत की बात रही कि विमान खाली खेत में गिरा है। अगर रिहायशी इलाके में गिरता को आज एक बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक, वायुसेना का विमान आगरा के सोनिगा गांव के पास क्रैश हुआ है। जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई। पायलट समेत दो लोग हादसे के वक्त विमान में मौजूद थे हालाकि उन्होंने विमान से कूदकर अपनी जान बचा ली।