First Bihar Jharkhand

भूमि घोटाला: बयान दर्ज करवाने जयंत करनाड पहुंचे ED दफ्तर, कई अहम बात आएगी सामने

RANCHI: ईडी सेना के कब्जेवाली जमीन के मालिक जयंत कर्नाड ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. ED ने जयंत को समन जारी कर जमीन के संबंध में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया था.

मालूम हो कि आर्मी की जिस जमीन को तत्कालीन रांची DC छवि रंजन, अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश और अफसर अली जैसे लोगों ने फर्जी कागजातों के आधार पर बेचा था, उसके वास्तविक मालिक जयंत हैं. बता दे जयंत के पूर्वजों ने ही लीज पर सेना को जमीन दी थी. जिसके बदले में जमीन का उन्हें किराया मिलता था.

अब जयंत के बयान दर्ज होने के बाद घोटाले से जुड़े कई चीजें बाहर आएंगी. जिसके बाद इस घोटाले की परत दर परत खुलेंगी. मामले में ईडी ने जयंत को समन देकर बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया था. जिसके बाद बुधवार को वे ईडी दफ्तर पहुंच अपना बयान दर्ज करवा रहे हैं.