First Bihar Jharkhand

पढ़ाते-पढ़ाते थक गईं मैडम! चौथी के छात्र से क्लास में दबवाने लगी पैर

DESK: चौथी कक्षा के छात्र से पैर दबवाती मैडम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान है। यह वीडियो अपने पीछे कई सवाल खड़ा कर रहा है। वायरल वीडियो में मैडम कुर्सी पर बैठी हुई है और छात्र से पैर दबवा रही है। इस वीडियो को देखकर बच्चों के परिजन भी सकते में हैं। 

वायरल यह वीडियो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक सरकारी स्कूल की है। गांधी नगर स्थित शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में एक महिला शिक्षिका चौथी कक्षा के छात्र से कक्षा के अंदर अपने पैर दबवाती हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कक्षा में बच्चे ज़मीन पर बैठे हैं, जबकि शिक्षिका कुर्सी पर बैठी हैं। उनका एक पैर सामने रखी दूसरी कुर्सी पर है और एक छात्र उनके पैर की मालिश करता दिख रहा है। यह दृश्य कक्षा के अंदर का है और स्पष्ट रूप से छात्र शिक्षक की सेवा में लगा नजर आता है।

मैडम की सफाई?

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका ने सफाई देते हुए कहा कि उनका पैर कक्षा के एक गड्ढे में मुड़ गया था और छात्र ने सिर्फ उन्हें सहारा देकर मदद की थी, मालिश नहीं की थी। हालांकि, वीडियो में जो दृश्य सामने आया है, उससे शिक्षिका की सफाई सवालों के घेरे में है।

स्कूल प्रशासन चुप, शिक्षा विभाग पर सवाल

इस मामले में स्कूल प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिलहाल पूरे मामले पर शिक्षा विभाग की प्रतिक्रिया का इंतजार है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा शिक्षक की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोग अब शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि उक्त शिक्षिका के खिलाफ शिक्षा विभाग क्या एक्शन लेता है।