Bhopal News: भोपाल में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक फंक्शन में आए 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। खौलते तेल की कड़ाही में गिरने से मासूम की मौत हो गई। बच्चा अपने चाचा की सगाई समारोह में गया था। यह मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। मृत बच्चे का नाम अक्षांश साहू है जो महज 2 साल का था।
मासूम अक्षांश अपने परिवार के साथ निशातपुरा स्थित संस्कार गार्डन में सगाई समारोह में शामिल हुआ था। रात करीब 11 बजे, फंक्शन के बाद जब परिवार के सदस्य खाना खा रहे थे, अक्षांश गार्डन में खेलते हुए गर्म तेल की कड़ाही के पास पहुंच गया। उसके पिता राजेश साहू ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही वह कड़ाही में गिर गया। परिजनों ने तुरंत अक्षांश को कड़ाही से निकाला और अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा करीब 50% तक झुलस गया था। उसे बचाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।