DESK: भारतीय समय अनुसार मंगलवार की रात करीब 2 बजकर 18 मिनट पर इंडोनेशिया के तलौद द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 6.7 तीव्रता के भूकंप के तेज झटकों के धरती कांप गई। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 80 किमी की गहराई पर था।
दरअसल, इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहते हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह यहां का भौगोलिक संरचना है। ऐसे में 6.7 तीव्रता के भूकंप के बावजूद अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मंगलवार की रात करीब 2 बजकर 18 मिनट पर लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए और एहतियात के तौर पर अपने घरों से बाहर निकल गए।