First Bihar Jharkhand

भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, दो गाड़ियों की हुई सीधी टक्कर

DESK: गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण हर दिन लोगों की जान जा रही है। ताजा घटना राजस्थान से सामने आई है, जहां दो गाड़ियों की सीधी टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ की है।

घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए।

हादसा लक्ष्मणगढ़ कस्बे में होटल मणि महल के पास हुआ है। ‌प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ जाकर दूसरी कार से टकरा गई। फिलहाल दो मृतकों की पहचान हो गई है जबकि चार अन्य की शिनाख्त की कोशिश पुलिस कर रही है।