DESK: गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण हर दिन लोगों की जान जा रही है। ताजा घटना राजस्थान से सामने आई है, जहां दो गाड़ियों की सीधी टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ की है।
घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए।