DESK: गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर हर दिन लोगों की जान जा रही है। ताजा घॉना पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की है, जहां भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।
जानकारी के मुताबिक, आगरा-अलीगढ़ बाईपास में मतई गांव के पास मैक्स लोडर और रोडवेज की बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में चार बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।