First Bihar Jharkhand

भीख मांग रहे फर्जी साधुओं की खुली पोल, नियाद-सोहराब और शहजाद के रूप में हुई पहचान

DESK: फर्जी साधु बनकर भीख मांग रहे तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि ये तीनों फर्जी साधु मुसलमान हैं। तीनों की पहचान शहजाद, नियाद और सोहराब के रूप में की गयी है। फिलहाल पुलिस इन तीनों की कुंडली खंगालने में लगी है। 

मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की है जहां कासिमाबाद बाजार में 1 नवम्बर को साधु के वेश में भिक्षा मांगते 3 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर तीनों को  पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तब तीनों ने अपना नाम सोहराब, शहजाद और नियाद बताया। मुसलमान होकर ये तीनों साधू के वेश में घूम घूमकर लोगों से भीख मांगा करते थे। 

कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकहां बाजार में ये तीनों साधु बनकर भीख मांग रहे थे। गैर धर्म से संबंधित होने का शंका पर ग्रामीणों ने जब उनकी रेकी करना शुरू किया तो तीनों का भेद खुल गया। साधु के वेष में भिक्षा मांग रहे तीनों साधु मुस्लिम समुदाय के निकले। जिसके बाद सुकहां निवासी एक बीजेपी नेता ने तीनों साधुओं के खिलाफ कासिमाबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से तीनों से पूछताछ की तब तीनों ने अपना नाम पुलिस को बताया। 

तीनों का नाम सोहराब खान, शहजाद खान और नियाद है। ये तीनों मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अतरसांवा गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि पिछले कई कई पीढ़ियों से वे लोग साधु का वेश बनाकर घर-घर जाकर भिक्षा मांगते आ रहे हैं। तीनों का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार की साजिश नहीं की है। फिलहाल पुलिस तीनों की कुंडली खंगालने में लगी है।