First Bihar Jharkhand

देखते ही देखते भरभराकर गिरी छत, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मौके पर मची अफरा तफरी

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आ रही है, जहां बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक मकान की छत गिरने से उसमें दबकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पति-पत्नी और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। घटना आलमबाग में रेलवे कॉलोनी की है।

मृतकों की पहचान 40 वर्षीय सतीश चंद्र, उनकी 35 वर्षीय पत्नी सरोजनी देवी, 13 साल का हर्षित, 10 वर्ष की हर्षिता और पांच साल के मासूम अंश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह उस वक्त मकान की छत भरभराकर गिर गई जब सभी लोग कमरे में मौजूद थे। छत के मलने के नीचे सभी दब गए।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम ने जबतक सभी को मलबे से बाहर निकाला परिवार के पांचों सदस्यों की मौत हो चुकी थी। एक साथ पांच लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।