First Bihar Jharkhand

वोटिंग से पहले भारत-नेपाल सीमा से नशे की खेप जब्त, दो करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

DESK : लोकसभा चुनाव को लेकर कल यानी 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। वोटिंग को लेकर भारत-नेपाल की खुली व अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इस बीच भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सुपक्षा बलों ने नशे की एक बड़ी खेप बरामद की है। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा पर दो करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी गई है। एसएसबी-एसओजी और स्‍वाट की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर सीमा पर हर आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने जब भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपए आंकी गई है।

बताया जा रहा है कि भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे परसामलिक थानाक्षेत्र के सेवतरी के पास दोनों युवक बाइक पर सवार होकर खुली सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र से नेपाल जाने की फिराक में थे। तभी एसएसबी के जवानों ने दोनों को धर-दबोचा। एसएसबी ने पूछताछ के बाद दोनों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।