First Bihar Jharkhand

भारत ने जीता गोल्‍ड मेडल, बारिश के कारण रद्द हुए मैच में टॉप रैंकिंग के कारण बना चैंपियन

DESK : भारत ने एशियाड में मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत-अफगानिस्तान फाइनल मुकाबला बारिश के कारण नो रिजल्ट रहा है और टीम इंडिया को टॉप रैंकिंग के कारण चैंपियन घोषित किया गया है।इसके साथ ही भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। 

दरअसल, शनिवार को झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पिंगफेंग मैदान पर भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। अफगानिस्तान टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बनाए थे कि बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। इस गोल्ड की मदद से ओवरऑल मेडल टैली में भारत के गोल्ड 27 गोल्ड हो गए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम के अब तक तक 102 मेडल हैं।