First Bihar Jharkhand

भारत के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने रचाई शादी, सामने आई वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें

DESK: भारत के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गर्लफ्रेंड रचना कृष्णा से शादी रचा ली है। कृष्णा ने बीते 6 जून को रचना के साथ सगाई की थी। सगाई के दो दिन बाद ही प्रसिद्ध ने शादी कर ली है। शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

स्टार गेंदबाज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। शादी की तस्वीरों में कृष्णा ट्रेडिशनल अंदाज में दिख रहे हैं। कृष्णा और उनकी पत्नी रचना वरमाला पहले हुए दिख रहे हैं। दोनों के चेहरों पर शादी की खुशी साफ तौर पर झलक रही है।

बता दें कि प्रसिद्ध लंबे समय चोटिल हैं और चोट की परेशानी से जूझ रहे हैं। कृष्णा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं लेकिन स्ट्रेस फैक्चर के कारण इस सीज़न वो अपने नहीं खेल पाए।