First Bihar Jharkhand

भारत के पड़ोसी देश में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2

DESK: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में आज दोपहर 12 बजकर 31 मिनट 10 सेकंड पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र बिन्दू जमीन से 10 किलोमीटर अंदर कोलंबो से दक्षिण-पूर्व की तरफ था। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और ही कोई बड़ा नुकसान हुआ है। 

हालांकि कि भूकंप के तेज झटके से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। भूकंप का तेज झटका महसूस करने के बाद लोग अपने-अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल गये। श्रीलंका के अधिकारी भूकंपीय गतिविधि के प्रभाव का आकलन करने में लगे हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार की शाम ताजिकिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था। 

ताजिकिस्तान में सोमवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर यह झटका महसूस किया गया था। भूकंप का केंद्र बिन्दू 194 किलोमीटर की गहराई पर था। वही भारत के पड़ोसी राज्य नेपाल में 3 नवम्बर की रात को 6.4 तीव्रता वाली  भूकंप आई थी जिसने भारी तबाही मचाई थी। पश्चिमी नेपाल के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके रात के 11 बजकर 47 मिनट पर आया था जिसके कारण करीब 140 लोगों की मौत हो गई थी वही कई लोग घायल हुए थे। 

इस भूकंप का असर काठमांडू समेत आसपास के जिले और पड़ोसी देश भारत की राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किये गये थे। भारत में इस साल अब तक 32 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। साल की शुरुआत ही भूकंप से हुई थी। नए साल के पहले दिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।