Bihar News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का अजय यादव अपने सच्चे दोस्त मंगल यादव की पत्नी को भगा ले जाता है, लेकिन मंगल फिर भी दुखी नहीं बल्कि खुश है. पढने में अजीब लग रहा न, पूरी बात जानकर आप भी कहेंगे “ठीक ही किया मंगल ने”. मंगल यादव बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रहकर वह काम किया करता था.
इसी दौरान वह गाजीपुर के अजय यादव के संपर्क में आया. दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और समय के साथ-साथ यह मित्रता और भी प्रगाढ़ होती चली गई. इसी बीच मंगल यादव को सीता नामक एक लड़की से प्रेम हुआ और दोनों ने करीब ढाई साल पहले शादी कर ली. इधर मंगल के घर अजय अक्सर आने लगा, आखिर इतनी अच्छी दोस्ती जो थी.
समय बीतता गया और अजय एवं मंगल की पत्नी के बीच नैन मटक्का शुरू हो गया. समय ऐसा भी आया कि अजय दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करते हुए मंगल की पत्नी को अपने साथ भगा ले गया. जब मंगल अपनी पत्नी को ढूंढते हुए अजय के घर पहुंचा तो अपनी पत्नी को वहीं पाया. उसने सीता से कहा कि “वापस घर चलो” मगर वो अब कहाँ मानने वाली थी. उसने मंगल के साथ आने से साफ़ इनकार कर दिया.
मंगल मन ही मन खुश होते हुए वापस अपने घर लौट आया. उसने इस बारे में बात करते हुए कहा कि “अच्छा हुआ वह पहले ही भाग गई, वरना मेरी लाश भी किसी दिन एक ड्रम में मिलती”. बताते चलें कि जब मंगल ने सीता से प्रेम विवाह किया था तो उसे अपना घर तक छोड़ना पड़ गया था. लेकिन देखिए इस सब का अंजाम आज क्या निकला.
जिस मंगल ने अपना सब कुछ अपने प्रेम के लिए छोड़ दिया, उसके सच्चे दोस्त ने ही उसे धोखा दे दिया और सात जन्मों की कसमें खाकर प्रेम विवाह करने वाली सीता अपनी वासना पर काबू ना रख पाई. वो अलग बात है कि मंगल अपने गम को छिपाकर मुस्कुरा रहा है, और कह रहा कि अच्छा ही हुआ, मगर जरा सोचिए, क्या हम, आप या कोई और इस बात का अंदाजा भी लगा सकता है कि आज मंगल पर अंदर ही अंदर क्या बीत रही होगी. बात इसलिए भी दर्दनाक है क्योंकि मंगल के मुताबिक़ उसकी सीता 6 महीने की गर्भवती है.