First Bihar Jharkhand

Rehab Centre: रिहैब सेन्टर की गुंडागर्दी देखिये! वार्डन के कपड़े नहीं धोए तो जमीन पर लिटाकर मरीज को लाठी से पीटा

Rehab Centre: बेंगलुरु के एक नशा मुक्ति केंद्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां के कर्मचारियों ने एक मरीज पर 30 से अधिक बार हमला किया। पीड़ित को जमीन पर लेटा कर लाठी से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि पीड़ित ने वार्डन के कपड़े धोने और शौचालय साफ करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद लाठी से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।

इस रिहैब सेंटर को राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है। वहीं घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबित वीडियो वायरल होने के बाद नेलमंगला ग्रामीण पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है। पुलिस ने इस केंद्र पर छापा मारा। वार्डन और केंद्र के मालिक, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया है कि सेंटर में भर्ती व्यक्ति अगर कोई भी छोटा-मोटा काम करने को राजी नहीं होता तो स्टाफ उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फुटेज में दिख रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों के साथ-साथ सेंटर में भर्ती लोगों से भी पूछताछ कर रही है।