First Bihar Jharkhand

Bihar Politics: बिहार दौरे से पहले राहुल गांधी ने X पर जारी किया वीडियो, युवाओं से की यह खास अपील; देखिए.. Video

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने में जुट गए हैं। कांग्रेस भी बिहार चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में राहुल गांधी कल बेगूसराय पहुंच रहे हैं। बेगूसराय आने से पहले राहुल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है।

दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को लेकर “पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा” की शुरुआत की है। इस पदयात्रा की शुरुआत कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया ने की थी। इसी पदयात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी सोमवार को बेगूसराय पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर बिहार कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर रखी है। बिहार पहुंचने से पहले राहुल गांधी में एक्स पर एक वीडियो शेयर कर बिहार के युवाओं से खास अपील की है।

राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए - सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए: http://whitetshirt.in आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं”।

उधर, राहुल के दौरे से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पहली बार राबड़ी आवास पहुंचे और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के पीछे की वजह क्या है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने की अपील लेकर कांग्रेस नेता राबड़ी आवास पहुंचे थे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या तेजस्वी कन्हैया की मौजूदगी में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हैं या नहीं?