First Bihar Jharkhand

batoge to katoge: सियासी घमासान के बीच शादी के कार्ड पर पहुंचा ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा, BJP कार्यकर्ता ने भाई के ब्याह में इनविटेशन कार्ड पर छपवाया

DESK: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया था। इसको लेकर पूरे देश में सियासी घमासान छिड़ गया था। इसी बीच योगी का यह नारा अब शादी के कार्ड तक जा पहुंचा है। बीजेपी के कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के इनविटेशन कार्ड पर योगी का यह नारा छपवाया है।

दरअसल, देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव और 13 राज्यो में होने वाली उपचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इसी बीच योगी का एक नारा सुर्खियों में आ गया है। हरिय़ाणा विधानसभा चुनाव के दौरान हिंदुओं को एकजुट करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिय़ा था। 

इस नारे को बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता दो राज्यों के विधानसभा चुनाव में खूब तूल दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बंटोगे तो कटोगे। इसी बीच गुजरात के भावनगर के बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर योगी का नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ छपवाया है। शादी के इस कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया गया है। 

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी चुनावी रैलियों में लगातार यह नारा लगा रहे हैं कि ‘बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे’। आगामी 23 नवंबर को बीजेपी नेता के भाई की शादी होनी है लेकिन इससे पहले ही यह शादी चर्चा का विषय बन गई है।