First Bihar Jharkhand

बरौनी और धनबाद से कोयम्बटूर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू, जानें रूट और टाइमिंग

HAJIPUR: बरौनी और धनबाद से कोयम्बटूर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बरौनी और धनबाद से कोयम्बत्तूर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 06063/06064 कोयम्बत्तूर-धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल (रांची-राउरकेला- सम्बलपुर-काटपाडी के रास्ते): गाड़ी संख्या 06063 कोयम्बटूर-धनबाद स्पेशल 05.09.2025 से 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबटूर से 11.50 बजे खुलकर रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल 08.09.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 15, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 होंगे । 

गाड़ी संख्या 06055/06056 पोत्तनूर-बरौनी-पोत्तनूर (कोयम्बत्तूर) स्पेशल (किउल-झाझा- चितरंजन-धनबाद-रांची-राउरकेला-सम्बलपुर-काटपाडी के रास्ते): गाड़ी संख्या 06055 पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल 06.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को पोत्तनूर (कोयंबटूर) से 11.50 बजे खुलकर सोमवार को 07.05 बजे धनबाद रूकते हुए 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल 09.09.2025 से  02.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 05.50 बजे धनबाद रूकते हुए शुक्रवार को 03.45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 17, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 होंगे ।