First Bihar Jharkhand

बारातियों ने JCB पर चढ़कर फूलों की तरह बरसाए नोट, लोगों में लूटने की मची होड़; सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

DESK: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा घोड़ी पर सेहरा बांधे सवार है और बारात निकलने की तैयारी हो रही है। इस दौरान कुछ बाराती जेसीबी पर चढ़कर लगातार नोट बरसाए जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यह ग्रैंड शादी चर्चा का विषय बन गई है।

दरअसल, यह ग्रैंड शादी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुई है। देवलहवा गांव के रहने वाले अफजाल और सरमान की शादी थी। बारात के रवाना होने के दौरान लड़के के घरवालों ने शादी की खुशी में करीब 20 लाख रुपए ऐसे ही उड़ा दिए। शादी की ऐसी खुशी थी कि लड़कों के परिवार वाले जेसीबी और छत पर चढ़ गए और पांच सौ, दो सौ और एक सौ के नोट बरसाने लगे।

इस शादी की चर्चा पूरे सिद्धार्थनगर में है। नोटों की बारिश का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा और भी तेज हो गई है। जेसीबी से नोटो की बारिश होता देख नीचे खड़े बाराती और अन्य लोगों में नोट लूटने की होड़ मच गई और जिसके हाथ जितने नोट लगे उसने बटोर लिए। वायरल हो रहे वीडियो में जेसीबी और छत पर सवार लोग नोटों की गड्डियां उड़ाते दिख रहे हैं।