First Bihar Jharkhand

Bihar Crime News: बिहार से गिरफ्तार हुआ झारखंड का कुख्यात डकैत सरफुद्दीन मियां, जंगल से पुलिस ने दबोचा

Bihar Crime News: देवघर समेत झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में डकैती और लूटपाट के कई मामलों में को अंजाम देकर फरार कुख्यात अपराधी सरफुद्दीन मियां को बिहार के बांका जिले की आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

आनंदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने उसे पहाड़ नाथ शिव मंदिर के जंगलों से धर दबोचा। उसकी गिरफ्तारी के बाद कई डकैतियों का पर्दाफाश होने के आसार हैं।पुलिस के अनुसार सरफुद्दीन मियां देवघर थाना क्षेत्र समेत झारखंड के अलग-अलग इलाकों में 6 डकैती और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

 वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था, लेकिन सरफुद्दीन मियां के पकड़े जाने से इलाके में डकैती और लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद है। उसके गिरफ्तारी के बाद उसे देवघर कोर्ट भेज दिया गया।

अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों और आपराधियों के गुट का खुलासा किया जा सके। पुलिस का कहना है कि, हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि डकैतो की गठजोड़ को जल्द से जल्ज पकड़कर गिरफ्तार किया जाए।