First Bihar Jharkhand

Bank Strike: बैंक यूनियंस की दो दिवसीय हड़ताल स्थगित, बैठक के बाद लिया फैसला

Bank Strike: बिहार समेत पूरे देश में बैंकिंग सेवाओं का दो दिवसीय प्रस्तावित बैंक हड़ताल होने वाला था। जिसे लेकर अब पूरे देश में बैंकिंग सेवाओं को प्रभावित करने वाली 24 और 25 मार्च की प्रस्तावित बैंक हड़ताल को स्थगित हो गया है। दरअसल, बैंक कर्मचारियों की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) और भारतीय बैंक संघ (IBA) के बीच मुंबई में मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) की मौजूदगी में हुई बैठक की है और हड़ताल को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

सकारात्मक वार्ता के बाद हड़ताल टली

बिहार के बैंकिंग यूनियन नेताओं के अनुसार, हड़ताल स्थगित होने के बाद अब राज्यभर में सभी बैंक अपनी सामान्य प्रक्रिया के तहत कार्य करेंगे। पहले यह आशंका था कि बैंकिंग ट्रांजैक्शनों पर असर पड़ेगा, लेकिन अब ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

बैंक कर्मियों की प्रमुख मांगों पर मिली सहमति

UFBU बिहार के संयोजक राजू कुमार सिंह और AIBOC के सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि बैठक में पांच दिवसीय बैंकिंग कार्यदिवस लागू करने की मांग पर सकारात्मक संकेत मिले हैं। इसके अलावा, नयी भर्तियों, प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (PLI) और अन्य लंबित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

ग्राहकों और व्यापारियों को राहत

बैंकिंग यूनियन के अनुसार, सरकार और IBA द्वारा वार्ता जारी रखने का भरोसा मिलने के बाद हड़ताल स्थगित की गई है। अगले एक-दो महीनों में फिर से बैठक होगी, जिसमें बैंक कर्मचारियों की मांगों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। हड़ताल टलने से बिहार समेत देशभर के बैंक ग्राहकों, व्यापारियों और उद्योगपतियों को बड़ी राहत मिलेगी।