First Bihar Jharkhand

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ-जसप्रीत की वापसी

DESK: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है। टीम इंडिया इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 19 सितंबर से चेन्नई में  पहला मुकाबला होगा वही कानपुर में 27 सितंबर से यह मैच खेला जाएगा। सबकी निगाहें ऋषभ पंत पर टिकी हुई थीं। अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ऋषभ पंत और जसप्रीत की वापसी हो गयी है। 

मार्च 2024 के बाद यह भारतीय टीम की अपनी पहली रेड-बॉल (टेस्ट) सीरीज है। जो भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी पहली रेड-बॉल सीरीज होगी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी इस सीरीज में हो रही है। T-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद जसप्रीत ने ब्रेक लिया था। वही दूसरे विकेट कीपर के रूप में ध्रुव जुरेल का चयन किया गया है। 

रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे और केएल राहुल बल्लेबाजी वही अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा को स्पिनर    चुना गया है। जबकि पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को जगह नहीं मिल पाई है। 

पहले टेस्ट मैच में शामिल भारतीय टीम के खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) को शामिल किया गया है।