First Bihar Jharkhand

बांग्लादेश के चीफ जस्टिस को देना पड़ा इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने दोपहर तक का दिया था अल्टीमेटम; शेख हसीना के थे करीबी

DESK: बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। कार्यवाहक सरकार गठन होने बावजूद प्रदर्शनकारी हिंसा की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के चीफ जस्टिस को इस्तीफा देने के लिए शनिवार दोपहर तक का अल्टीमेटम दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व पीएम शेख हसीना के करीबी होने की कीमत चीफ जस्टिस को चुकानी पड़ी है। प्रदर्शनकारियों ने ढाका में बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था। जिसके बाद चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन के साथ साथ सभी जजों को दोपहर एक बजे तक इस्तीफा देने को कहा गया था। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर वह अपना इस्तीफा नहीं सौंपते हैं तो वह उनके आवास पर धावा बोल देंगे।

जिसके बाद चीफ जस्टिस इस्तीफा देने की घोषणा की है। सुप्रीम कोर्ट परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश में जो हालात बने हैं, सुप्रीम कोर्ट और देश भर के हाई कोर्ट के साथ साथ निचली अदालतों के जजों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए इस्तीफा देने का फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी इस्तीफा देंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका निर्णय है।