Bangladesh Plane Emergency Landing: बांग्लादेश एयरलाइन्स के एक विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद प्लेन को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत का बांग्लादेश से मैच होगा। बताया जा रहा है कि इस विमान में इस मैच को देखने वाले भी कई लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश एयरलाइन्स के इस विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद इसको नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। यह विमान ढाका से दुबई जा रहा था। तकनीकी खराबी के कारण नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
विमान में 396 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। नागपुर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी समस्याओं के कारण बुधवार आधी रात के करीब विमान का मार्ग बदल दिया गया और आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विमान में 396 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बाद में कंपनी के दूसरे विमान से ले जाया जाएगा।