First Bihar Jharkhand

बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा पर एक्ट्रेस प्रिति जिंटा और अमेरिकी सांसद ने जतायी चिंता, नई सरकार से की यह अपील

DESK: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में वृद्धि को देखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने चिंता व्यक्त की। नई अंतरिम सरकार से हिंसा की घटना को रोकने की अपील की। प्रीति जिंता ने अपनेपोस्ट के साथ  #SaveBangladesiHindus टैग किया है। 

शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद वहां के अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की खबरों पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक आबादी के खिलाफ हिंसा की खबर सुनकर दुखी हूं। वहां लोगों की जान जा रही है और परिवार विस्थापित हो रहे हैं। यहां तक कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। मंदिरों में तोड़-फोड़ कर जला दिया गया। 

प्रीति जिंटा ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि नई सरकार हिंसा को रोकने का प्रयास करेगी और सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना उन सभी के लिए हैं जो वहां परेशानियों का सामना कर रहे हैं। प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह बातें लिखी। 

वही अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकन से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को रोकने और इसमें जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए अंतरिम सरकार से संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने इस मामले में पत्र लिखते हुए कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बांग्लादेश में सरकार विरोध प्रदर्शनों ने हिंदू विरोधी हिंसा का रूप ले लिया हो। 2021 में हिंदू विरोधी दंगों ने 9 लोगों की जान ली थी। इस दंगे में सैकड़ों घर, कारोबार और मंदिर नष्ट हो गए थे। 

2017 में 107 हिंदुओं की मौत हो गई थी और 37 लोग लापता हो गए थे। उन्होंने आगे लिखा कि बांग्लादेश में हिंसा और अस्थिरता अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के हित में नहीं है। अब मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। ऐसे में शांति का माहौल स्थापित हो और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जाए। बता दें कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंसा की घटना में बांग्लादेश से बड़ी संख्या में हिन्दू जान बचाकर भागने को मजबूर हैं। 

हिंसा की घटना में 60 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि बीते दिनों देश के 64 में से 45 जिलों में ज्यादातर हिंदू घरों और मंदिरों को निशाना बनाया गया है। बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दू इतने डरे हुए है कि भारत आने की कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश-भारत बॉर्डर पर भी लोगों ने आने की कोशिश की लेकिन बीएसएफ ने ऐसा करने से रोका।