DESK : पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। कोलकाता जाने वाली बस की एक कार से टक्कर हो गयी। घटना मारिशदा के एनएच-116 की है। जहां दीघा से कोलकाता जा रही बस से कार की सीधी भिड़ंत हो गयी।
जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। कार सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गयी। इस घटना पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चारों मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।